पटना।
मैट्रिक परीक्षा का अंग्रेजी प्रश्न पत्र वायरल होने की अफवाह और एक सेटिंग की परीक्षा कैंसिल होने की वजह से गुस्साए छात्रों ने शनिवार को एसके पूरी थाने के सामने जमकर उपद्रव कर तोड़फोड़ की। उपद्रवी छात्रों ने आठ लग्जरी कार समेत 22 गाड़ियों को निशाना बनाया। तोड़फोड़ की घटना में नगर निगम का एक कर्मचारी अर्जुन घायल हो गया। पुलिस इस मामले में 4 छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार शनिवार को परीक्षा शुरू होने से पहले करीब 300 छात्रों की भीड़ ए एन कॉलेज के बाहर हंगामा करने लगी। फिर गेट के बाहर रोड़ बाजी शुरू कर दी। पत्थरों एवं लाठियों से वाहनों को निशाना बनाया। इससे बाइक सवारों को भी रास्ता बदलना पड़ा। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दनियावा हाई स्कूल के 3 छात्र तथा गुलजार बाग एफएनएस हाई स्कूल की एक छात्र को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। एसके पुरी थाना पहुंचे प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस मामले में एफआइआर दर्ज की जाएगी। तोड़फोड़ करने वाले छात्रों और उपद्रवियों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की जाएगी।