.सरकार के शराबबंदी का दावा का पोल फिर खुला- विधायक
बगहा (पश्चिम चंपारण)
लौरिया थाना अंतर्गत देउरवा गांव में 8 और रामनगर थाना के जोगिया गांव में 4 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हो गई। इसका खुलासा स्वयं मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने की है। माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता गांव का दौरा कर घटना को दुखद बताया।उन्होंने कहा कि शराबबंदी का दावा फेल है।
जानकारी अनुसार लौरिया थाना के देउरवा गांव में शराब बनाने का काम चलता था, जहां लोगों ने मंगलवार को शराब पी थी। इससे सभी की तबीयत बिगड़ गई और अंततः उसकी मौत हो गई । यहां शराब सेवन से मरने वालों में बिकानु अंसारी ,लतीफ मियां ,रामवृक्ष चौधरी व बुलाई गांव के नईम हजाम, सीतापुर के भगवान पांडा, बगही गांव के राहुल मियां और गौनाई के मुन्ना मियां का नाम शामिल है। वहीं कई लोग इलाजरत है। जबकि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया गांव की नईम मियां 50 वर्ष, हरिलाल हजाम 45 वर्ष ,वशिष्ठ सोनी 30 और सुरेश साह 35 वर्ष की मौत हो गई ।
चंपारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने देवरउवा की घटना पर शुक्रवार को बताया कि मामले में पीड़ित के बयान पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में जहरीली शराब से मरने का उल्लेख है ।जबकि बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गौरव का कहना है कि मामला संदेहास्पद है ,जांच की जा रही है।