टोक्यो।
भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को ओलंपिक खेल में दो पदक झटक कर पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया। जेवलीन थ्रो में देश के लिए पहला गोल्ड पदक जीतकर स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। टोक्यो ओलंपिक के प्रतियोगिता में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर नीरज ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका। यह एथलीट में भारत का पहला स्वर्ण पदक है।ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा स्वर्ण मिला है। वर्ष 2000 के बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता था।
नीरज ने अपने पहले प्रयास में 87.03 मीटर दूर तक भाला फेंका। जबकि दूसरे प्रयास में शानदार प्रयास कर 87.58 मीटर दूर भाला फेंक दिया। हालांकि तीसरे प्रयास में वे 76. 79 मीटर दूर ही भाला फेक पाए। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे चेक के जाकुब वेंदलेच ने 86.67 मीटर दूर भाला फेंक पाए।
वहीं भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने पुरुष के 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में एकतरफा जीत दर्ज कर पदक हासिल किया।
बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेड नियाजबेकोव को 8-0 से मात दी।इस खेल में बजरंग ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों राउंड में विरोधी पहलवान पर हावी रहे। बजरंग पूनिया की जीत से कुश्ती में टोक्यो ओलंपिक में 2 पदक आ गए हैं। प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। ओलंपिक प्रतियोगिता में अबतक भारत ने 7 पदक जीते है। जिसमें एक गोल्ड , 2 सिल्वर व 4 कांस्य पदक शामिल है।