बेगूसराय।

पति की मौत से आहत पत्नी ने शुक्रवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र निवासी स्व. सुमंत कुमार सौम्या कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम मृतक महिला ने गढ़पुरा थाना में आवेदन देकर अपने ससुर, सास, देवर, देवरानी एवं ननद आदि पर पति सुमंत कुमार की हत्या करने के बाद शव जला देने का आरोप लगाया था। गुरुवार को सौम्या को इस बात की पुष्टि हो चुकी थी। मृतका के परिजनों का कहना है कि मौत की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को ही थानाध्यक्ष एवं डीएसपी ने सौम्या को थाना पर बुलाकर पूछताछ किया तथा मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाया था। हत्या के बाद से अपने तीन बच्चों के साथ मायके कोरैय में सौम्या काफी मानसिक दबाव में रह रही थी तथा शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा तीनों नाबालिग बच्चे कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं, लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को पति की हत्या कर शव जला देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई और आरोपियों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। आरोपियों से मिलीभगत कर उल्टे सूचिका को थाना पर बुलाकर जलील किया गया। पति की मौत से आहत महिला पुलिस का दबाव नहीं बर्दाश्त कर सकी और आत्महत्या कर लिया।