सांसद अन्नपुर्णा देवी की अध्यक्षता मेंं मंगलवार काे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में केंद्र प्रायोजित एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले कई माह से जिले में जारी कोरोना संकट के कारण संचालित विकास योजनाओं के प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। जिससे विकास योजनाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई है। उन्होंने हेमंत सरकार की अब तक के कार्यकाल पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची से बिजली और सड़क जैसे अहम मुद्दे गायब हो चुके हैं। जिसके कारण जिले सहित पूरे राज्य की मुख्य सड़कें काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है वहीं बिजली की हालत भी काफी दयनीय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में बिजली के सुदृढ़ीकरण के लेकर शुरू किए गए कार्य भी सरकार बदलते ही ठप्प हो गई है। सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर विकास योजनाओं को लेकर आवंटित राशि यहां तक कि डीएमएफटी जैसे मद की राशि के ।भी खर्च करने पर रोक लगा दी है। उन्होंने चंदवारा में संचालित शिवम आयरन फैक्ट्री को प्रदूषण विभाग द्वारा दी गई क्लीन चिट पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कई बार फैक्ट्री की जांच कराई गई है जिसमें फैक्ट्री के विरुद्ध बड़े पैमाने पर प्रदूषण का फैलाव करने सहित कई त्रुटियां पाई गई थी। इस संबंध में उपायुक्त स्तर से राज्य के प्रदूषण विभाग को जांच रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी मगर इसके विपरीत विभाग द्वारा उक्त फैक्ट्री को क्लीन चिट दे दिया जाना काफी संदेहास्पद है।