धनबाद।
जैक इंटर की परीक्षा में फेल होने व नंबर में अनियमितता को लेकर जारी छात्रों को आंदोलन शुकव्रार को उग्र हो गया। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय में शुक्रवार को हुए प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प में कई छात्र घायल हो गए,जबकि पुलिस अधिकारियों को भी चोट आने की सूचना है। जानकारी अनुसार समाहरणालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त सहित कई अधिकारियों की बैठक चल रही थी। इस दौरान आक्रोशित छात्राएं डीसी ऑफिस की मेन गेट को धक्का देते हुए अंदर की गेट तक पहुंच गए। उसके बाद अंदर में भी दरवाजे को धक्का देते हुए समाहरणालय के अंदर प्रवेश कर गए और काफी जोरदार हंगामा करने लगे। इस दौरान कई छात्राएं बेहोश हो गई। उसके बाद प्रदर्शनकारी छात्राएं मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त, शिक्षा मंत्री और झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।इस दौरान धनबाद एसडीएम सुरेंद्र कुमार एडीएम सहित कई अधिकारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे और छात्र छात्राओं को खदेड़ा। इस दौरान महिला पुलिस भी मौके पर पहुंची और एसडीएम एडीएम सहित महिला पुलिस और कई दल बल छात्र-छात्राओं के साथ जमकर लाठियां बरसाई।
छात्रों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने छात्रों के ऊपर जमकर लाठियां बरसाई, जिससे छात्र बेकाबू हो उठे। फिर धक्का-मुक्की के बाद हिंसक झड़प हो गई। एसडीएम ने कानून को ताक पर रखकर लड़कियों के ऊपर लाठियां बरसाई है। हालांकि पुलिस पदाधिकारियों का पक्ष नहीं मिला है।
मालूम हो कि पिछले 4 दिनों से छात्र आंदोलनरत है। लेकिन जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ था। लोगों का कहना है कि मांगों के समर्थन में प्रशासन को दखल नहीं देते देख छात्र उग्र हो गए । जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी।