कोडरमा| शहर के पानी टंकी रोड निवासी एक 59 वर्षीय व्यक्ति की रविवार की रात कोरोना से हुई मौत के बाद सोमवार को स्थानीय मुक्तिधाम में उनके अंतिम संस्कार को लेकर लोगों ने विरोध जताया। बाद मंे प्रशासन के पहल के बाद मृतक के शव को जलाने के बजाए दफनाने की सहमति के बाद मामला शांत हो गया। गौरतलब हाे की व्यक्ति की मौत के बाद सोमवार को उनके शव को पानी टंकी रोड स्थित मुक्तिधाम लाया गया था। जहां आसपास के लोगाे ने कोरोना से हुई मौत को लेकर दाह-संस्कार करने पर आपत्ति जताते हुए विरोध कर रहे थें। नगर परिषद के प्रशासक कौशलेश कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो वहां पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन मुहल्लेवासी उनकी बात नहीं माने। बाद में एसडीओ विजय वर्मा, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व तिलैया थाने की पुलिस मौके पर पहुॅच लोगो समझाया। जिसके बाद मृत व्यक्ति को श्मशान घाट में ही दफना कर दिया गया। प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार को लेकर दाह संस्कार को लेकर पीपीई किट व लकड़ी की भी व्यवस्था की गई थी।, मृत व्यक्ति के एक पुत्र को छोड़कर उनके कोई भी परिजन अंतिम संस्कार मंे शामिल नही हुए।