रांची।
झारखंड में विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में पीआईएल दायर कर इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने पीआईएल में इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी, रांची एसएसपी व विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह को पार्टी बनाया है।
पीआईएल में कहा गया है कि खुद को बेचने वाले विधायक और खरीदने वाली पार्टी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।चूंकि
यह मामला अंतरराज्य है और इसमें दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र का भी नाम आ रहा है, ऐसे में न्याय हित में मामले की सीबीआई जांच आवश्यक है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि मामले के किंगपिन पर राजद्रोह और सरकार के स्थित करने का मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। अगर यह सत्ता पक्ष का प्रोपगैंडा हो तो उसका भी पर्दाफाश होना चाहिए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की है।
याचिकाकर्ता पंकज यादव ने कहा है कि झारखंड के माननीय जनता के वोट को पैसों से बेच देते हैं। यह वोटरों के संवैधानिक अधिकार का हनन है। सन 2005 से झारखंड सरकार हॉर्स ट्रेडिंग का केंद्र रहा है और जनता ठगा महसूस करती रही है। लिहाजा मामले का पर्दाफाश होना जरूरी है।