गोपालगंज।
पारिवारिक विवाद में एक महिला ने शनिवार को जान देने की नियत से अपने चार बच्चों के साथ गौरा नहर में छलांग लगा दी, जिसमें 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि आसपास के लोगों ने महिला के साथ एक बच्ची को सुरक्षित बचा लिया। महिला कटैया थाना क्षेत्र की है। जीवित बची महिला और बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने तीन मृतक बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। मृतकों में गुलाबसा खातून 9 वर्ष, नूरसबा खातून 3 वर्ष और तैरवा खातून 2 वर्ष है। जबकि घायलों की पहचान असलम अंसारी की पत्नी नूरजहां खातून और बच्ची हसीना खातून 5 वर्ष के रूप में की गई है।
जानकारी अनुसार सुबह घर में झगड़ा होने के बाद गुस्से में मामा के घर जाने का बहाना कर अपने चार बच्चों के साथ निकली थी। फिर गौरा नहर में सभी के साथ छलांग लगा दी। बच्चों की नहर में धकेलने के दौरान उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोग वहां जुटे थे।
