धनबाद।

सुदामडीह थाना क्षेत्र के सिंदरी के रहने वाला एक प्रेमी जोड़ा के शादी रचाने के बाद सोमवार को सुरक्षा की गुहार लगाने महिला थाना पहुंचने पर परिजनों द्वारा जमकर धुनाई कर दी गई। प्रेमी जोड़े को थाना के मेन गेट पर ही परिजनों ने रोक लिया गया और उनकी पिटाई शुरु कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने प्रेमी जोड़े को उनके परिजनों से बचा कर थाने ले आई। जानकारी अनुसार प्रेमी युगल घरवालों के मर्जी के खिलाफ शादी की थी। प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक पहले ही लग गई थी। प्रेमी जोड़ा के पहुंचने से पहले ही प्रेमिका के परिजन महिला थाना पहुंच चुके थे। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका के महिला थाना पहुंचने के बाद जो हुआ उसे देख सभी दंग रह गए। प्रेमिका को उसके अपने ही परिजनों ने महिला थाना के मुख्य गेट पर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। लड़की के परिजन काफी भड़के हुए थे। हालांकि, मौके पर मौजूद अन्य परिजन युवती को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद थाना में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को वहां से बचा थाना के अंदर ले गई। महिला थाना प्रभारी विशाखा कुमारी ने बताया की प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि सुदामडीह थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। सुदामडीह थाना की पुलिस के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।