बेगूसराय।

अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-38 स्थित सुरोढाला टोल टैक्स के समीप की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर के खजूरी घटहो निवासी अर्जुन राय के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी है। घटना स्थल से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार अमित कुमार दलसिंसराय से अपने घर खजूरी घटहो लौट रहा था। इस दौरान अपराधियों ने टोल टैक्स के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनो ने बताया कि देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर उसके मोबाईल पर फोन किया गया। इस पर थाने की पुलिस ने अमित को गोली मारकर हत्या कर देने की जानकारी दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक देशी पिस्टल बरामद की गई है।