रामगढ़।
सरकारी वर्दी की आड़ में चर्चित पांडेय गिरोह के लिए अर्से से काम कर रहे होमगार्ड जवान ऋषिकेश कुमार सिंह सहित तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके द्वारा पुलिस और गैंगस्टर के नाम पर काले कारनामे को अंजाम दिया जा रहा था। अन्य गिरफ्तार अपराधियों में सुनील मोदी और चिंटू गुप्ता उर्स अभिनय गुप्ता का नाम शामिल है। इसको लेकर होमगार्ड जवान की सेवा समाप्ति कर दी गई है।
जानकारी अनुसार होमगार्ड जवान और उनके सहयोगियों के कारनामे का खुलासा तब हुआ जब उसने एक सीसीएल कर्मी कैलाश राम की 40 लाख रूपए मूल्य की जमीन को हड़पने की साजिश रची। इस मामले में सीसीएल कर्मी की पत्नी ने रजरप्पा थाने में 15 जुलाई को कांड दर्ज करवाया गया। होम गार्ड जवान और उसके सहयोगियों ने पुलिस और गैगस्टर के नाम पर धमकी देकर सीसीएल कर्मी से जमीन को लेकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवाया गया था।
सीसीएल कर्मी की पत्नी किरण देवी ने प्राथमिकी में बताया कि वे लोग रजरप्पा कॉलोनी में रहते है। 26 जून को होमगार्ड जवान ऋषिकेश अपने 7-8 साथियों के साथ रात आठ बजे उनके क्वार्टर में आए और पुलिस तथा गैंगस्टर के नाम पर पहले धमकाया और उसके पति से जमीन का ओरिजनल कागजात मंगवा लिया। फिर पहले से बनवाकर लाए गए एक एग्रीमेंट पेपर से उसके पति का हस्ताक्षर लेते हुए डेढ़ लाख रूपए भी दिए। पर उसके पति से हस्ताक्षर युक्त चार ब्लैंक चेक भी साथ लेते गए। जाते जाते सभी ने धमकी देते हुए यह भी कहा कि किसी को भी बताओगे तो अंजाम बूरा होगा। किरण देवी ने आरोप लगाया है कि काफी दिनो से जमीन रजिस्ट्री करने की धमकी दी जा रही थी। सार्जेंट मेजर मंसू गोप ने बताया कि होमगार्ड जवान को बर्खास्त कर दिया गया है।