चतरा।
पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों कों गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए तस्करों की शिनाख्त ब्रजेश सिंह उर्फ सूरज सिंह और रितिक कुमार गंजू को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 40 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों कारोबारियों को जेल भेज दिया है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ऋषव कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि खरीक गांव के पास दो व्यक्ति ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं। सूचना का सत्यापन करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए खरीक पेट्रोल पंप से 50 मीटर आगे से ब्राउन शुगर की बिक्री करते दो लोगों को मौके पर पकड़ा। स्थानीय बाजार में बरामद ब्राउन गर की कीमत लगभग 40 हजार रु आंकी गयी है। दोनों के पास से 20-20 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
