बेगूसराय।

बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में घर में घुस कर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहली घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार की है जहां स्थानीय निवासी नागेश्वर रजक के पुत्र विकास कुमार घर में अकेले सोया हुआ था। इस बीच चार हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह में उसकी चाची ने विकास को खून से लथपथ देखा। तब परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई सुनील ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले ₹200 के लिए उसके भाई विकास का गोलू उर्फ नीरज नामक लड़के से झगड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है ।
जबकि दूसरी घटना में नावकोठी थाना क्षेत्र के कलाली टोला में अपराधियों ने शिवनंदन कुमार साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय शिवनंदन अपने घर के छत पर सो रहा था। इस बीच देर रात उसके पड़ोसी रामप्रवेश साहनी अपने तीन सहयोगियों के साथ छत पर पहुंचा और शिवनंदन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। आवाज सुनने पर शिवनंदन की मां छत पर पहुंची तो सभी अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि रामप्रवेश शराब के मामले में जेल गया था। उस दौरान मृतक शिवनंदन ही रामप्रवेश की पत्नी के साथ जेल के पास जाता था। इसको लेकर रामप्रवेश शंका भर उठा और 2 माह पहले भी उसने शिवनंदन पर फायरिंग किया था । इस बाबत शिकायत करने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।