दरभंगा। ![]() लहेरिया सराय से समस्तीपुर जा रही एक यात्री बस बुधवार को अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इसमें दो लोगो की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुंवर नगर की है। स्थानीय लाेगो की मदद से घायलो को अस्पताल भेजवाया गया है।एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर क्रेन की मदद से बस को निकलवाया है। घटना की सूचना के बावजूद विलंब से पहुंची पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। फिर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ने समझा बुझाकर लोगो को शांत कराते हुए सड़क को खाली कराया। जानकारी अनुसार सुबह 7.30 बजे के आसपास लहेरिया सराय से निकलकर बस समस्तीपुर जा रही थी। कुंवर नगर के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान को ठोकर मारते हुए गड्ढे में पलट गई। इससे दो की मौत मौके पर हो गई। जबकि स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलो को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रामकृष्णा ने बताया कि घटना में घायल करीब एक दर्जन यात्री को डीएमसीएच भेजा गया है। राहत कार्य चलाया गया। |
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now