गिरिडीह।
भाकपा माले ने तिसरी के दो लापता युवकों की बरामदगी के लिए पुलिस प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। सकुशल रिहाई नहीं होने पर होगा चक्का जाम की चेतावनी दी है। तीसरी प्रखंड में सोमवार को हुई प्रखण्ड कमेटी की जीबी बैठक में बतौर मुख्यातिथि धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित हुए l बैठक में सर्वप्रथम कोरोना काल में शहीद हुये दिवंगत साथियों एवं फादर स्टेन स्वामी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया गया l वहीं गांधी मैदान से तिसरी चौक तक पंदनाटांड के लापता दो युवकों चंदन बर्णवाल और अंशु वर्णवाल के सकुशल बरामदगी के लिए मार्च निकाला गया।
मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि तिसरी के दो ढिबरा व्यवसायी बीते बीस दिनों से लापता हैं लेकिन पुलिस प्रशासन मामले का उद्भेदन करने में विफल रही है l उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस मामले का उद्भेदन नही हुआ तो गिरिडीह पुलिस प्रशासन की नाकामी के खिलाफ माले पूरे गिरिडीह का चक्का जाम करने के लिए तैयार है l उन्होंने स्थानीय विधायक बाबुलाल मरांडी और सांसद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बाइस दिन हो गया लेकिन इस अपहरण मामले में भाजपा सांसद व विधायक चुप्पी साधे है l वहीं उन्होंने फादर स्टेन स्वामी के मौत के लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार को ठहराते हुए कहा कि जन आंदोलन को दबाने के लिए जन आन्दोलनकरियों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है l भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है l मौके पर भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव जयनारायण यादव, इंनौस प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र यादव, प्रखण्ड कमिटी सदस्य मुन्ना राणा, मंटू शर्मा, राजकुमार दयाल, बलबीर यादव, कमलेश यादव, बलबीर यादव, आलोक यादव, मुस्तकीम अंसारी, अफसर अंसारी, भोला साव, बिकास यादव, कौशल यादव, तूफानी यादव, रमेश साव, उपेंद्र शर्मा, उमेश यादव, प्रकाश यादव, मन्नू यादव,मदन यादव, बसीर अंसारी, सोनू यादव,राजू मंडल, आनद शंकर, राजू यादव,प्रवीण यादव,राजेश यादव, धोबी रविदास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l