नालंदा।
अवैध शराब के ठिकानो पर रविवार को छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में एक एएसआई, दो होमगार्ड के जवान व एक चौकीदार बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जबकि इस मामले में चार आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सारे थाना क्षेत्र के बकाचक गांव की है। घायलो में एएसआई कंचन कुमार सिंह, होम गार्ड जवान पिनु प्रसाद व नागमणि पांडेय तथा चौकीदार मुन्ना शामिल थे।
जानकारी अनुसार अवैध तरीके से निर्माण व बिक्री होने की सूचना पर पुलिस शराब ठिकानो पर छापेमारी कर काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब बहा दी थी। ठिकानो से बरामद तसला और बाल्टी में रखे गए 400 लीटर छोवा के घोल को नष्ट कर पुलिस टीम अपने वाहन के तरफ बढ़ रही थी। तभी दो दर्जन से अधिक हमलावर वहां आकर पुलिस टीम पर धावा बोल दिया। इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वहां भारी संख्या में पुलिस बल आए और हमलावरो ने छापेमारी कर गांव निवासी सतीश मांझी, लक्ष्मण मांझी, बुधन मांझी और नवादा के काशीचक निवासी सूरज मांझी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में 16 नामजद व 10 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनो घायल होमगार्ड जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।