कोडरमा।
बैंक अधिकारी बनकर खाते से रुपए उड़ाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना जुल्कर अंसारी ( 32 ) को कोडरमा पुलिस ने दुमका से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 108 पीस एटीएम कार्ड , 4 पीस मोबाइल, विभिन्न बैंकों के पासबुक व थम्ब इम्प्रेशन मशीन भी बरामद की है। शुक्रवार को तिलैया थाने में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया की झुमरीतिलैया के बिशुनपुर रोड निवासी रामदेव यादव ने 6 जुलाई को बैंक का अधिकारी बनकर खाते से 96 हजार रुपया ठगी करने का आरोप लगाते हुए तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कांड के सूचक द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के धारक की पहचान गठित पुलिस टीम व तकनीकी शाखा के द्वारा की गई। जिसके आधार पर दुमका के आलुबेड़ा से जुल्कर अंसारी काे गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी अपने दो सहयोगी सरफराज अंसारी उर्फ सुल्तान अंसारी और साहिल अंसारी के साथ फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन पर फंसाते थे। गिरफ्तार जुलकर अंसारी ठगी की रकम अपने मामा लाल मुद्दीन अंसारी और प्रकाश सिंह के खाते में डालते थे पुलिस तो फिर आपस में रकम का बंटवारा कर लेते थे। उन्होंने बताया कि अन्य साइबर अपराधियों की तलाश की जा रही है। मौके पर थाना प्रभारी द्वारिका राम मौजूद थें।