गिरिडीह।
मधुबन स्थित सीआरपीएफ 154वीं बटालियन के जवान रतन दास (40) ने गुरुवार को खुद को एके-47 से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है। मृतक जवान असम का रहनेवाला था और छह माह पहले ही मधुबन सीआरपीएफ कैंप में उसकी पोस्टिंग हुई थी। आत्महत्या के कारण का फिलहाल पता नही चल सका है। संभावना जताई जा रही है कि वह घरेलू विवाद को लेकर तनाव में रह रहा था। घटना के बाद 154वीं बटालियन का कोई पदाधिकारी कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।घटना के बाद मधुबन सीआरपीएफ कैंप में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी अनुसार मृतक जवान की पत्नी समेत परिजन उसके घर नहीं आने को लेकर नाराज थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से अवकाश नहीं मिलने के कारण वह घर नहीं जा पा रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुॅचें मीडियाकर्मी को भी भीतर जाने से रोक दिया गया.
घटना के वक्त 154वीं बटालियन के कई अधिकारी और जवान वहीं मौजूद थे। सूचना पाकर एसपी अमित रेणु और डुमरी एडीपीओ मनोज कुमार भी सीआरपीएफ कैंप मामले की जानकारी ली। मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए शाम पांच बजे सदर अस्पताल भेजा गया।