कोडरमा।
ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आपात सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस से सीमेंट ढोने का एक मामला सामने आया है। जिसके बाद विभाग मामले की जांच की बात कह रहा है। मामला सोमवार को उस समय संज्ञान में आया जब स्थानीय लोगों ने जिले के मरकच्चो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस में बंधन चौक स्थित सीमेंट की दुकान से सीमेंट भरकर ले जाते देखा। स्थानीय लोगों ने तब इसकी जानकारी स्थानीय पत्रकारों को दी। इसपर एंबुलेंस चालक को रोककर पत्रकारों में जानना चाहा कि आखिर इसकी अनुमति से एंबुलेंस से सीमेंट हो गया जा रहा है इस पर चालक ने बताया कि मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के शौचालय की मरम्मत के लिए सीमेंट की खेप ले जाई जा रही है।
चालक ने यह भी बताया कि मरम्मति का कार्य प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार की देखरेख में हो रहा है। चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर कई उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सीमेंट पहुंचाया जा रहा है पुलिस को इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मरीज के बजाय एंबुलेंस से सीमेंट ढोना गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी। जबकि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की सीमेंट ला रहे ऑटो के खराब होने की वजह से चालक ने एंबुलेंस में सीमेंट लोड कर लिया था। गौरतलब हो की हाल ही में बिहार में एंबुलेंस से बालू ढुलाई का वीडीयो वायरल होने पर बवाल मच गया था।