कोडरमा।
कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की अहले सुबह जेजे कॉलेज के समीप से एक ट्रक पर लोड कर गुजरात ले जाई जा रहे लगभग 27 टन ब्लू स्टोन पत्थर जब्त किया है। जब्त ब्लू स्टोन की कीमत लगभग ₹25 लाख आंकी गई है। ब्लू स्टोन पत्थर को लोकाई के समीप वन प्राणी आश्रयणी के जंगल से अवैध उत्खनन कर ले जाया जा रहा था। मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक उरवां निवासी मोहम्मद मंसूर के अलावा तिलैया निवासी अंकित कुमार को हिरासत में लिया था बाद में अंकित कुमार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वही मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने चालक , जब्त ब्लू स्टोन व ट्रक को वन विभाग को सौंप दिया है।
बरामद किए गए ब्लू स्टोन को प्रथम दृष्टया पकड़े गए चालक व एक अन्य व्यक्ति द्वारा क्वार्ट्ज पत्थर बताया गया था। पुलिस भी उनकी बातों पर विश्वास कर चुकी थी मगर ऐन मौके पर वहां पहुंचे कुछ अन्य लोगों द्वारा इसकी पहचान ब्लू स्टोन पत्थर के रूप में किए जाने के बाद इस मामले में कार्रवाई को लेकर वन विभाग को शामिल किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर लोकाई स्थित वन प्राणी आ श्रेणी के जंगल में पिछले कई सालों से अवैध तरीके से ब्लू स्टोन का उत्खनन किया जाता रहा है। वहां से निकाले गए ब्लू स्टोन को ट्रेनों के अलावा ट्रकों में लूट कर बिक्री के लिए जयपुर व गुजरात के मंडियों में ले जाया जाता है। ब्लू स्टोन पत्थर का उपयोग ज्वेलरी में किया जाता है। थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि जब किए गए ब्लू स्टोन में आगे की कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी।