गिरिडीह।

बगोदर पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप वैगनआर वाहन को ओवरटेक कर गत 22 जून को धनबाद के सर्राफा कारोबारी के चालक सूरज शर्मा और सेल्समैन कृष्णा नुनिया से हथियार के बल पर 20 लाख लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में कोलकाता निवासी मो. गुलजार उर्फ बबलू ,बोलेरो मालिक धनवार के लकठाही गांव निवासी मो. सफीक, कोडरमा के जयनगर थाना के गोहाल निवासी मोहन दास और धनवार के घोड़थंबा ओपी के बसगी गांव निवासी मो. आफताब शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 3 लाख 6 हजार नगद के अलावे लूट के दौरान इस्तेमाल में लाए गए बोलेरो वाहन, अपाचे बाइक और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया है। हलांकि गिरोह का सरगना सिराज समेत चार अपराधी अब भी फरार हैं।
एसपी अमित रेणु ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि धनबाद के सर्राफा कारोबारी उपेंद्र भदानी के सेल्समैन कृष्णा नुनिया 22 जून को करीब 20 लाख का तगादा वसूल कर वापस धनबाद लौट रहे थे। रास्ते में सिराज और बोलेरो मालिक सफीक समेत उसके गिरोह के आठ अपराधियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप वैगनआर वाहन को ओवरटेक कर घेर कर हथियार के बल पर अपने कब्जे में करते हुए वापस बगोदर के घंघरी टोल प्लाजा के समीप ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया की गिरफ्तार चारों अपराधियों में तीन मो. बबलू, सफीक, और मोहन दास पेशेवर अपराधी हैं। तीनों अपराधियों के खिलाफ कोडरमा, कोलकाता समेत कई जिलों में सड़क लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं।लूट के इसी पैसे बबलू ने कोलकाता में अपाचे बाइक खरीदा था जिसे बरामद कर लिया गया है।
एसपी ने पूरे लूटकांड के उ्भेदन में शामिल पुलिस टीम को रिवार्ड देकर पुरस्कृत करने की बात कही है। एसपी ने यह भी कहा कि एसडीपीओ नौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी सरोज चौधरी ने बेहद कम वक्त में मामले का खुलासा किया है। एसपी ने यह भी बताया कि बगोदर पुलिस को जो सफलता मिली है उसमें टेक्नीकल सेल की महत्वुर्ण भुमिका रही है.