बगहा
जीआरपी ने बगहा पुलिस को एक 25 वर्षीय महिला और एक शिशु की लाश रविवार को सौंपी है। एक दिन पूर्व शनिवार की देर रात को बगहा-नरकटियागंज रेल खंड के खरपोखरा रेलवे स्टेशन के पास लाइन नंबर-3 के बगल में दोनो शव जीआरपी ने बरामद की थी। शव के पास मिले टीकाकरण के कार्ड के आधार पर अब पुलिस अग्रेतर जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार खरपोखरा स्टेशन पर तैनात आरक्षी जयप्रकाश यादव ने शनिवार की रात 20.50 बजे जीआरपी उपनिरीक्षक गोविंद सिंह को दो लाश पड़े होने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर वे वहां पहुंचे तो पाया कि पीले रंग का फ्राक एंव नीले रंग की सलवार पहनी एक महिला का शव देखा, जिसका गला रेता गया था। उसका शव रेल लाइन से करीब 20 फीट की दूरी पर था। जबकि कुछ दूरी पर एक गड्ढे में 8-10 माह के शिशु का पड़ा था।
महिला की हत्या कर रेल लाइन के पास शव फेंकने की आशंका को देखते हुए जीआरपी ने अग्रिम कार्रवाई कर दोनो शव को कब्जे में लिया और उसे लेकर बगहा चली गई। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव के पास बरामद टीकाकरण कार्ड के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।