बेगूसराय।

दो अपराधी गिरोहो के बीच गैंगवार में गुरूवार की रात एक टॉप टेन क्रिमिनल मारा गया। मृतक की पहचान सुनील विंद के रूप में की गई है। गैंगवार की घटना चकिया ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर विंद टोली में हुई। मारा गया अपराधी विक्की राय गैंग का टॉप मोस्ट क्रिमिनल था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, राहगी एवं रंगदारी सहित अन्य के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने भी गैंगवार में हत्या होने की आशंका जताई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुनील विंद अपने कुछ साथियो के साथ एक भोज में शामिल होने निकला था। इसी दौरान दूसरे गुट के अपराधियो से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुनील मारा गया जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे। जिला के टॉप टेन अपराधियों में सुनील कई सालो से फरार चल रहा था। चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सुनील की अन्य अपराधियों के साथ विवाद होने पर उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन हो रही है।
उल्लेखनीय हो कि मल्हीपुर बिंद टोली एवं सिमरिया बिंद टोली अंतर जिला और अंतर राज्यीय अपराधियों का ठिकाना बना हुआ है। यहां हर घर में हथियार रहने के कारण लोग इलाके में जाने से डरते है। पुलिस भी परहेज करती है। हाल के दिनो में कुख्यात इनामी अपराधी विक्की राय के जेल जाने के बाद दूसरा गुट हावी होने के प्रयास में है जिसके कारण घटनाएं बढ़ रही है।