चतरा ।
जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को कौरा के मोरहर नदी स्थित श्मसान घाट से एक किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किशोरी की पहचान नेभी गांव निवासी प्रमोद साव की पंद्रह वर्षीय पुत्री सुषमा कुमारी के रुप में की गई है। घटना के सबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद साव की पुत्री को जहर देकर मारा गया है और शव को आनन फानन में जलाने के लिए श्मसान घाट लाया गया है। इसपर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मौके से शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृतक के पिता से इस संबंध में पुछताछ किया जा रहा है।
जबकी किशोरी के मामा अमोद कुमार ने सौतेली मां पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि उनकी बहन मंजू देवी की मौत 2008 में हो गई थी।उससे एक पुत्री और एक पुत्र है।बाद में बहनोई ने दूसरी शादी कर ली। सौतेली मां का व्यवहार हमारे भांजा एवं भगिनी के प्रति बुरा था। वह हमेशा इन दोनों को प्रताड़ित करती थी।गुरुवार को सुषमा कुमारी की मृत्यु तथा उसके बाद दाह संस्कार का कोई सूचना इन लोगो ने मुझे नहीं दिया।सुषमा की मौत तथा दाह संस्कार करने की जानकारी हमे दूसरों से मिली।जिसके बाद उन्होने अपने बहनोई से आने तक दाह संस्कार नहीं करने के लिए आग्रह किया।लेकिन वे लोग आनन फानन में दाह संस्कार करने के लिए श्मसान घाट पहुॅच गए।