बेगूसराय।

छोटी बहन का बिना बताए घर से अक्सर गायब रहना बड़ी बहन को नागवार गुजरी। फिर बड़ी बहन ने बुधवार की रात को गुस्से में आकर छोटी बहन शालिनी को इस कदर डंडे से पीटा की उसकी मौत मौके पर हो गई। घटना सिंघौली ओपी का है। पुलिस ने आरोपी बड़ी बहन प्रीति कुमारी काे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि परिवार के अन्य सदस्य मौके से फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी अनुसार छोटी बहन शालिनी अक्सर तीन -चार दिनो तक के लिए घर से कही चली जाती थी। उसकी बड़ी बहन प्रीति इस व्यवहार का विरोध कर छोटी बहन को रास्ते पर लाने का प्रयास करती थी। पर इसका असर छोटी बहन पर नहीं हो रहा था। बुधवार की रात भी शालिनी कहीं जाने के लिए तैयार थी, जिसका विरोध प्रीति करने लगी पर शालिनी बाहर जाने के जिद पर अड़ी रही। गुस्से में आकर प्रीति ने डंडा से शालिनी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे छोटी बहन की मौत हो गई। इससे धबराकर परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए, जबकि प्रीति नहीं भाग सकी। पुलिस के अनुसार प्रीति रात में ही शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। पर ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर वह भाग नहीं सकी।