गिरिडीह।

जिले के भेलवाघाटी और देवरी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत बुधवार को हो गई। पहली घटना भेलवाघाटी के जमुआ-चकाई मेन रोड की है। रविदास टोला निवासी जीतन दास ( 55) मंगलवार की देर शाम सरसों तेल लाने जमुई जिले के सरौन मोड़ गए थे। वापस लौटने के क्रम में जमुआ- चकाई रोड पर अज्ञात मालवाहक वाहन की चपेट में आ गए जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए गिरिडीह ले जाए जाने के दौरान जख्मी जीतन की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह भेलवाघाटी -मेन रोड जाम कर दिया। बाद में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार एवं समाजसेवियों के हस्तक्षेप पर ढाई घंटे बाद जाम हटाया गया।
वही दूसरी घटना में देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों एक ही परिवार के हैं। जानकारी अनुसार बेड़ोडीह निवासी शंकर रजक अपने घर का छत पर मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इस दौरान वे एलटी लाइन के संपर्क में आने से नीचे गिर गए। यह देखकर उसकी पत्नी मुन्नी देवी और पिता द्वारिका रजक उसे बचाने पहुंचे तो वह भी करंट की जद में आ गए। हल्ला सुनकर आने लोगों ने तीनों को तार के संपर्क से हटाया और एक निजी क्लिनिक में ले गए। जहां शंकर रजक को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।