चतरा।
लावालौंग पुलिस व सीआरपीएफ 190 वीं बटालियन की संयुक्त छापेमारी में टीएसपीसी का एरिया कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर को पकड़ने में सफलता मिली है।गिरफ्तार नक्सली के पास से एक स्वचालित इंसास रायफल, एक मैगजीन और दस राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
एसपी ऋषभ कुमार झा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित टीपीसी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर किशन गंझू उर्फ समीर लावालौंग थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पीपराटांड अपने घर में आया हुआ है। जिसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जिसमें नक्सली को पकड़ने में सफलता मिली। गिरफ्तारी के बाद घर की तलाशी के दौरान पुलिस से लुटी गई इंसास रायफल व गोली बरामद की गई।
एसपी ने बताया कि टंडवा में पूर्व में हुई कोल वाहन जलाने की घटना में भी समीर शामिल था। इसके अलावे चतरा एवं हजारीबाग जिला के लगभग छह मामलों में गिरफ्तार नक्सली पर प्राथमिकी दर्ज है। गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है। छापामारी टीम में लावालौंग थाना प्रभारी विकास कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनीरूद कुमार सिंह, हवलदार जय प्रकाश बेक, आरक्षी पंकज कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार,चरकु कुमार यादव, सीआरपीएफ 190 बटालियन भी कंपनी के सहायक कमांडेंट गिरिश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।