नवादा।
मध- निषेध के तहत चलाए गए अभियान में रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर रविवार को एक प्याज भरी ट्रक से 1100 किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजा के पैकेट प्याज के बीच छिपाकर रखा गया था। बरामद गांजा की कीमत 45 लाख रूपए आंकी गई है। इस दौरान जांच टीम ने ट्रक पर सवार दो वैशाली निवासी तस्कर मिथलेश पासवान और संतोष पासवान को गिरफ्तार किया है।
रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अभियान के तहत झारखंड से आने वाले वाहनो की जांच की जा रही थी। इस दौरान प्याज भरी ट्रक को रोककर जांच की गई। जांच में गांजा के पैकेट प्याज के बीच से बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर ट्रक को खाली कराया गया था। गांजे की खेप बरामद होते ही ट्रक पर चल रहे वैशाली निवासी दोनो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। दोनो तस्करो ने पूछताछ के क्रम में बताया कि गांजा की खेप उड़ीसा से लोडकर पटना के लिए चला था। जांच के दौरान उत्पाद, सैप व होमगार्ड के जवान भी शामिल थे।