लोहरदगा
अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना के तहत मोटरसाईकिल से पलामू की ओर निकले पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को एक ढाबे में खाने के दौरान कुंडु थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन हथियार, सात कारतूस,दो मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद किए गए है। सभी उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है। उग्रवादियों से पुलिस को कई अहम सुराग मिले है।
एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि पीएलएफ उग्रवादी पलामू में किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। इसको लेकर पुलिस टीम गठित की गई। टीम को कुंडु-रांची मुख्य पथ पर स्थित बबलू ढाबा में उग्रवादियों के खाना खाने की सूचना मिली। इस पर टीम ने छापेमारी कर उग्रवादी सोनू अंसारी, विकास उरांव, भरत बैठा, प्रकाश चौबे को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें एक लोडेड पिस्टल सहित तीन हथियार भी मिले है। उन्होंने बताया कि चारो उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना पर काम कर रहे थे। गिरफ्तार उग्रवादियों में तीन पर विभिन्न थाने में मामले दर्ज है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल उरांव, अवर निरीक्षक राधा रागिनी, एएसआई संजय सिंह, राज कुमार बैठा व संजय कुमार को पुरस्कृत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।