गिरिडीह।

बगोदर पुलिस ने रविवार को एनएच दो झरी पुल के समीप से के एक अर्द्धनिर्मित मकान में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 5 लाख रूपए कीमत की नकली शराब समेत रैपर ,ढक्कन और शराब बनाने के उपकरण बरामद की है। इस सबंध में बगोदर सरिया डीएसपी नौशाद आलम ने बताया की गुप्त सुचना मिली थी की झरी पुल के समीप अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिसके बाद बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड के 1691 बोत्तल तैयार अवैध अंग्रेजी शराब, दो प्लास्टीक के जार में 100 लीटर स्प्रीट, 6 लीटर केमिकल ,ब्लू इम्परियर1500 व मैकडॉवेल्स के 1000ढक्कन, 1120 खाली बोतल तथा विभिन कम्पनियो के 2500 ढक्कन के साथ 500 रैपर व झारखण्ड उत्पाद विभाग के नकली स्टीकर को जब्त किया गया है। पुलिस अवैध कारोबारियों की तलाश में जुटी है। । जांच के बाद अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।