गिरिडीह।

तीसरी थानाक्षेत्र अंतर्गत तीसरी- भुराई मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में भोगत्ताडीह निवासी बंधु यादव के पुत्र लाठी यादव (28) एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है । वहीं घ्मायल की पहचान मनिकबाद निवासी गुड्डू यादव के रुप में की गई है।
जानकारी अनुसार तीनों लोग एक एक ही बाइक में सवार होकर भोगताडीह गांव से गावां की ओर जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाईकिल तेज गति में होने के कारण सड़क किनारे खंभे से जा टकराए। घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं मोटरसाईकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके साथ ही दुर्घटना की सूचना तीसरी थाना को दी गई। जिसके बाद तीसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।