देवघर।
साइबर थाने की पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी सहित भारी मात्रा में अपराध में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों में सीम अंसारी, अल्लाऊद्दीन अंसारी, अजीम अंसारी, मनोज महरा, अनूप कुमार दास, अजय कुमार दास, गुड्डू कुमार दास सहित अमित दास शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि साइबर अपराध में सक्रिय अपराधियों की जानकारी पर साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को जाल में फंसाते हैं और मिनटों में उनके बैंक खाते खाली कर देते हैं।
एसपी ने बताया कि इनके पास से 19 मोबाइल, 32 सिम, 3 पासबुक, 7 एटीएम, 2 मोटरसाइकिल, 2 डोंगल , सहित सहित 7500 रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से मनोज महरा, गुड्डू महरा तथा अजय कुमार दास का साइबर अपराध सहित अन्य अपराध में सलिप्त होने का लंबा आपराधिक इतिहास हैं। मनोज दास के खिलाफ सारठ थाना में दो आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। साथ ही अन्य में सलिप्त हैं। वहींं, गुड्डू महरा के खिलाफ भी सारठ थाना में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। इसके साथ अजय कुमार दास के विरुद्ध भी सारठ में एक आपराधिक मामला दर्ज हैं।