बेगूसराय।

पत्नी से चल रहे विवाद में आपा खोए एक अधेड़ ने परिजनों संग मिलकर अपने ससुराल में पेट्रोल छिड़ककर छह लोगों को जिंदा जला दिया। घटना में आरोपी मोहम्मद मुख्तार की सास एवं उसकी एक पुत्री की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व एक अन्य पुत्री तथा दो बेटे की हालत गंभीर बनी है।
घटना शनिवार की देर रात को गढ़हरा पूर्वी मोहल्ला में अंजाम दिया गया है। मृतकों की पहचान सलीका खातून एवं आसमा खातून के रूप में की गई है। जबकि घायलों में आरोपी की पत्नी हलीमा खातून, पुत्री नजराना खातून एवं दो पुत्र मारूफ और नजरों शामिल है। जो इलाज रत है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है।
पुलिस ने घटनास्थल से तेल का डब्बा आरोपी का साइकिल और चप्पल बरामद की है। ग्रामीणों के अनुसार हलीमा खातून का बीहट निवासी अपने पति मोहम्मद मुख्तार के साथ बहुत दिनों से विवाद था। जिसके कारण वह बच्चों के साथ अपनी विधवा मां के पास मायके में रह रही थी। सब्जी बेचकर मायके में ही परिवार का जीवन यापन करती थी। इस बीच देर रात को उसके पति ने अपने भाई और भांजा के साथ मिलकर ससुराल में आग लगा दी। चित्कार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया की घटना में आरोपी मोहम्मद मुख्तार व उसके छोटे भाई मोहम्मद मुस्तफा तथा भांजा मोहम्मद छोटु शामिल थें। पुलिस आराेपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।