हजारीबाग।

बरही पुलिस ने शनिवार की रात पंचमाधव धोबियाडीह स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध अवस्था में एक खड़ी ट्रक को जब्त कर उससे 98 बोरी डोडा बरामद किया है। इसका बाजार मूल्य 40 लाख बताई गई है। मौके से ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा। पर चालक का पहचान पत्र ट्रक से मिला है।
एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप के पास नंबर प्लेट बदला हुआ एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। इस पर सूचना का सत्यापन करते हुए ट्रक को जब्त किया गया। ट्रक से 98 प्लास्टिक बोरी से करीब 12.5 क्विंटल डोडा बरामद किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 40 लाख बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ट्रक मालिक व चालक को अभियुक्त बनाया गया है। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के अलावा सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार, एएसआई सुधीर खलको सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।