कोडरमा।
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत 30 मई से 3 जून तक चलने वाले सेवा दिवस को लेकर भाजपा की ओर से रविवार को सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 16 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी रक्तदान किया। मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने सेवा ही संगठन के तहत भारतीय जनता पार्टी का सेवा कार्य चल रहा है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक मोदी सरकार कोविड-19 को लेकर देश को बचाने का कार्य कर रही है। कोरोना महामारी में पार्टी के सभी कार्यकर्ता आम जन की सेवा मानवता की सेवा को लक्ष्य मानकर गांव गांव तक जाकर और लोगों को हर तरह का सहयोग कर रहे है।
विधायक नीरा यादव ने कहा की रक्तदान महादान है। इससे हम किसी का जीवन बचा सकते है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सिंग जरूर लें, आप सुरक्षित रहेंगे तो आपका परिवार सुरक्षित रहेगा और साथ ही देश सुरक्षित रहेगा। जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा की भाजपा सरकार दूसरे चरण में 2 साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन के तहत रक्तदान शिविर एवं सभी मंडलों में 10-10 गांव एवं शहर के 10 वार्ड में सैनिटाइजर, मास्क, दवा किट ,फल आदि का वितरण किया गया है।विधायक डॉ नीरा यादव बागीटांड़ स्थित DCHC व सदर अस्पताल में जाकर मरीजों और जरूरतमंदों के बीच फल, बिस्किट, मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया एवं कोविड मरीजों से हाल चाल जाना ।
मौके पर सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद , डॉक्टर शरद कुमार, डॉक्टर आर.के दीपक ,जिला महामंत्री अनूप जोशी, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु,शिवेंद्र नारायण सिन्हा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, चंदन बर्णवाल, सुरेंद्र मोदी, जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, राजकुमार यादव, बैजनाथ यादव, राजू भैया, अजय पांडेय, प्रवीण पांडेय, विनय शाण्डिल्य,पप्पू पांडेय,राजकुमार यादव, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष राखी भदानी, कविता देवी, सुमित चंद्रवंशी, सनी कुमार ,सुनील मंडल, जितेंद्र भूषण मौजूद थें।