गिरिडीह।
ग्रामीणो ने बेगांबाद थाना क्षेत्र के छोटकी कुम्हरिया गांव में परवेज नाम एक युवक को एक विवाहिता के साथ आपतिजनक हालत में शनिवार को पकड़ा है। इस पर ग्रामीणों ने महिला और युवक को रस्सी से बांधकर घंटो बैठाए रखा। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनो को वैन में बिठाकर थाने ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहनो को घेरकर मेन रोड जाम कर दिया है।
दो समुदायो का मामला होने के कारण इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। जानकारी अनुसार पुलिस अनहोनी घटना की आंशका को लेकर दोनो को अपने संरक्षण में साथ ले जाना चाहती है। जबकि ग्रामीण दोनो के साथ गांव में पंचायत लगाने की जिद पर अडे है। पुलिस ग्रामीणों को समझाकर शांत करने के प्रयास में लगी है, जबकि ग्रामीण बात सुनने को तैयार नहीं है। बताया जाता है कि एहतियात के तौर पर वहां पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद है।