गिरिडीह।
राईस मिल के फेंके चावल का भूसा और डस्ट खाकर करीब डेढ़ दर्जन गौवंश के हुए मौत से गुस्साए जटके के मांझीटोल के ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुंद्रा राईस मिल के समीप प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री गेट को जाम कर दिया। प्रदर्शन में विजय मुर्मू, गोंविद हेम्ब्रम समेत कई ग्रामीण और महिलाओं ने बताया कीमुद्रां राईस मिल के मालिक आदित्य मुंद्रा के राईस मिल से चावल के कुटाई के बाद उसे निकलने वाले डस्ट और भूसा को लापरवाही से बाहर फेंक दिया जाता है। इसी डस्ट और भूसे को खाने के बाद पिछले कुछ दिनों में दर्जन गौवंश की मौत हो चुकी है। इसमें गाय और बछड़े दोनों शामिल हैं।
राइस मिल फैक्ट्री जाम किए जाने की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम और एसआई प्रदीप कुमार भी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मरे हुए दो गौवंश को ट्रैक्टर में लोड कर फैक्ट्री गेट के पास पहुंचें थें। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर थाना प्रभारी ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता की और तत्काल ग्रामीणों को 40 हजार का मुआवजा दिलाया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।