दरभंगा।
नगर थाना क्षेत्र के रत्नोपट्टी में रविवार की रात एक युवक संतोष शाह की गला रेत कर हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका शव झाड़ियों में मिला है। मृतक के पिता ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के पिता जयशंकर शाह ने बताया कि रविवार की रात उसके बेटे को बुलाने कुछ लोग आए थे। वे सभी उसे चोरी किए गए एक सामान की पड़ताल करवाने ले गए थे। बाद में उन लोगों ने उनके बेटे को छोड़ दिया और वह घर आकर सो गया था। कुछ देर बाद संतोष के दो दोस्त बादल व अन्य युवक स्कूटी से घर आए थे और उसके बेटे को बिठा कर ले गए थे। उसके बाद उसका बेटा वापस नहीं लौटा। पिता ने आरोप लगाया कि संतोष की हत्या बादल ने कुछ लोगों के साथ मिलकर की है।
मामले में पुलिस ने संलिप्त तीनों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी देते हुए एस एस पी बाबूराम ने बताया है कि रत्नोपट्टी मोहल्ला निवासी बादल कुमार , अक्षय शर्मा के अलावे साजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।