सरायकेला।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल करने के मामले में जिले के आदित्यपुर स्थति ट्रिपल वन सेव लाइफ नर्सिंग होम के संचालक डा. ओपी आनंद कुमार को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने रविवार की रात को पुछताछ के लिए सरायकेला थाना लाया था। वहीं दूसरी ओर ड्रग विभाग के अधिकारियों ने डा. आनंद के घर में छापेमारी कर एम्बुलेंस में भरी दवाएं बरामद की है, जिसको लेकर उनके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
मालूम हो कि आदित्यपुर निवासी सुनील झा की पुत्री ने डा. आनंद पर पिता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उसने आरोप लगाया था कि लापरवाही के कारण उसके पिता की मौत हो गई और इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज करायी थी। इसकी जांच जिला प्रशासन के स्तर की जा रही थी। इस सिलसिले में डा. आनंद के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का अलग से मामला दर्ज है। इस पर डा. आनंद ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर आपत्तिजनक शब्दो का इस्तेमाल कर कार्रवाई का विरोध किया था।
इधर जेल भेजे जाने के बाद डा. आनंद के परिजनो ने वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर कहा है कि जब वे जेल से लौटेंगे तो अपनी जीत का एलान करेंगे। किसी भी हालत में वे झूकने वाले नहीं है। यह भी कहा कि जिन लोगो ने आरोप लगाया है, उनके आरोपो का भी जवाब देंगे। साथ ही अफसोस जताया कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और गलत चीजो का विरोध करने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
मालूम हो कि विगत दिनो नर्सिंग होम में स्वास्थ्य मंत्री के मौखिक आदेश पर सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीम नर्सिंग होम पहुंची थी, जिसमें संचालक ने सहयोग नहीं किया और बाद में प्रेस को स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने से मामला तूल पकड़ा। वीडियो में डा. आनंद स्वास्थ्य मंत्री और सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की बात कह रहे है। इधर डा. ओपी आनंद पर शिकंजा और कसने की तैयारी चल रही है। सोमवार को डा. आनंद के घर पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर एम्बुलेंस में भरी दवाएं बरामद की है। डा. आनंद की पत्नी से भी उसके आवास पर पूछताछ की जा रही है। घर से दवाएं बरामद होने के मामले में डा. आनंद पर एक और एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।