बेगूसराय।

बेखौफ चोरो ने शनिवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में दो घरो से लाखो रूपए के जेवरात व नगद चोरी कर ली। चोरी के वारदात से इलाके में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पहली चोरी की घटना सोनमा गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी राजेश पाल के घर में हुई। बेखौफ चोर छत के रास्ते से घर के अंदर आए और घर में रखे आलमीरा खोलकर चार लाख से अधिक का जेवर और 16 हजार रूपया नगद व चेकबुक लेकर चंपत हो गए। बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले राजेश पाल के पिताजी की मौत हो गई थी। जिसके कारण सब लोग बाहरी कमरे में सोए थे व राजेश की पत्नी छत पर सोई थी। इस दौरान छत के रास्ते से चोर अंद घुस गए थे। इसी तरह गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी बेबी देवी के घर एवं दूकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। बेबी देवी घर पर ही व्यवसाय कर परिवार का भरणपोषण करती है। देर रात को चोरो ने दीवार के रास्ते से अंदर घुसकर 70 हजार नगद जेवर और सामान व दूकान से कपड़ा चोरी कर फरार हो गया। रविवार की सुबह खेत में बिखरा समान देखकर ग्रामीणो ने पुलिस को सूचित किया।