WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह।
पुलिस ने नकली शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 1000 लीटर तैयार किए गए नकली शराब सहित भारी मात्रा में खाली बोतलें स्टीकर लोगो स्प्रिट सहित कई उपकरण बरामद किए हैं। हालांकि इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मिनी फैक्ट्री सरिया थाना क्षेत्र के बड़की लुतियानाे में संचालित थी। डीएसपी नौशाद आलम ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि छापेमारी में 1000 लीटर नकली अंग्रेजी शराब, 3030 शराब की खाली बोतलें व भारी मात्रा में स्टीकर, लोगो व उपकरण बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। गठित पुलिस टीम को यह सफलता इसी के आधार पर मिली है। डीएसपी ने बताया कि फैक्ट्री के संचालक के बारे में पता लगाया जा रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now