हजारीबाग।

जिले के बरही थाना क्षेत्र स्थित जवाहर घाटी में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट कर 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे ऑटो चालक सहित तीन की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल पांच को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में झुमरीतिलैया अंतर्गत गूमो निवासी चालक मोहम्मद असलम व चलकुशा निवासी भुनेश्वर पंड़ित शामिल हैं। एक मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हुई है। घटना के बाद एनएच चौड़ीकरण में लगे मजदूरों ने सभी को खाई से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचित किया। दुर्घटना में 7 लोग घायल भी हुए हैं। जिसमें कोडरमा निवासी मुकेश कुमार (18) , हजारीबाग निवासी कविता देवी (35), करीना कुमारी (14) ,गुड़िया देवी (45) , प्रीति कुमारी (15) ,बादल कुमार (12), इंदरवा कोडरमा निवासी चंदन कुमार (18) शामिल है। इसमें कविता देवी, करीना कुमारी, गुड़िया देवी, प्रीति कुमारी और चंदन कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार ऑटो सवार बरही के बाराटांड़ से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। ऑटो सवार मुकेश कुमार ने बताया कि चालक तेजी व लापरवाही से ऑटो चला रहा था। सउ़क पर टर्निंग के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई ।