कोडरमा।
कोडरमा घाटी के दिबौर में गुरुवार को हुई तीन वाहनों के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकी 8 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।मृतकों की शिनाख्त कुसहना गांव निवासी गणेश भुईयां (50) और भुनेश्वर भुईयां (40) के रूप में की गई। वहीं घायलों में कुसहना गांव निवासी रंजय भुईयां (40), सन्नी कुमार (12), सोनी देवी (35), बिंदिया कुमारी (13), साजन कुमार (10), संदीप भुईयां (40), मंजू देवी (35) व कोडरमा के सुंदर नगर निवासी द्वारिका यादव का नाम शामिल हैं। घटना का कारण ट्रक का ब्रेकफेल होना बताया गया है।
जानकारी अनुसार बिहार की ओर से जा रही एक चावल लदे ट्रक ने आगे चल रहे एक बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बोलरो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक ऑटो से टकरा गई। घटना के बाद ट्रक भी अनियंत्रित हाेकर कुछ दूर जाने के बाद पलट गया। ट्रक पर चावल लदा था। घटना में मृतक व सभी घायल ऑटो पर सवार थें। बोलेरो पर सवार किसी के घायल होने की सूचना नही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टर ने गणेश भुईयां व भुनेश्वर भुईयां को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना के बाद लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुॅचें ग्रामीण घायलों की मदद करने के बजाए ट्रक से चावल लूटने में मशगुल दिखे।पुलिस के पहुॅचने के बाद भी ग्रामीण पलटे ट्रक से चावल की लूट करते रहे। पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग भी किया गया। बावजूद इसके लोग चावल की बोरी को उठाकर भागते रहे।
उल्लेखनीय हो की गणेश भुईयां अपनी बेटी की शादी के सिलसिले में वर पक्ष के घर जा रहे थे और इसी बीच यह हादसा हुआ। जानकारी अनुसार ऑटो पर सवार कुछ लोग जंगल में ढिबरा चुनने जा रहे थें। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुॅची पुलिस ने वाहनों को हटाकर आवागमन चालू करवाया।