समस्तीपुर।
कोरोना काल में पुलिस जहां एक ओर गाडइलाईन का अनुपालन कराने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ अपराधी भी बेलगाम हो गए है। बुधवार को सुबह 10 बजे जब ताजपुर में पुलिस दुकानें बन्द करा रही थी तो दूसरी तरफ लुटेरे बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थें। 8 की संख्या में आए अपराधियों ने एसबीआई की ताजपुर शाखा से करीब 8 लाख रुपए लूटकर चलते बने। जानकारी अनुसार 6 नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर हथियार का भय दिखाकर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया। इस दौरान 2 अपराधी बैंक के बाहर नजर रखे हुए थें। बैंककर्मियों को बंधक बनाए जाने के बाद अपराधियों ने कैश काउंटर पर रखे करीब 8 लाख रुपए लूट लिए। घटना के वक्त काउंटर के नीचे एक बैग में करीब 12 रुपए थें। जिनपर डकैतों की नजर नही पड़ी, और वह लूटने से बच गई।
घटना की सूचना पर पुलिस बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। घटना में बैंक की भी लापरवाही सामने आयी है। जानकारी अनुसार बैंक में कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं थे। मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया की जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा, सीसीटीवी खंगाला जा रहा है।
लॉकडाउन में दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर जिस तरह अपराधी भाग निकलने उससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग गया है। जिले में 3 माह में बैंक लूट की यह चौथी घटना है,।