पटना ।
जिले के खुसरूपुर में एक शादी समारोह में चल रहे नाच-गाने को बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें एक सिपाही घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार रात की है। जानकारी अनुसार पुलिस टीम जब नाच कार्यक्रम को बंद करने को कहा तो लोग भड़क गए और पुलिस को खदेड़ने के लिए पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी में एक सिपाही का सिर फट गया और लोगों ने एक सिपाही की रायफल भी छीन ली। लोगों के बढ़ते आक्रोश देख पुलिस टीम को रायफल छोड़कर भागना पड़ा। बाद में स्थानीय थाने को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष अतिरिक्त फोर्स लेकर दोबारा गांव पहुंचे और किसी तरह छीनी गई रायफल बरामद की।
जानकारी अनुसार खुसरूपुर थाना के मालपुर गांव में एक बारात में नाच कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी। इसकी सूचना थाने को मिली तो पुलिस की एक टीम को मजमा हटाने के लिए भेजा गया। हालांकि गांव में पहुंची पुलिस टीम को रात के अंधेरे में यहां आना काफी भारी पड़ा और पुलिस वाले मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पायी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।