कोडरमा।
कोरोना के खिलाफ जारी जंग में रविवार को मंडल कारा से राहत भरी खबर आयी। जहां के 191 कैदियों ने कोराेना को मात देते हुए स्वस्थ हुए है। उपायुक्त ने इस मौके पर सभी स्वस्थ हुये मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुये कहा की, ‘आपदा की इस कठिन घड़ी में ये खबर कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे जिले के हर एक व्यक्ति का मनोबल और हौसला बुलंद करनेवाली है। हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे।जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के द्वारा कैदियों को संक्रमण से बचने के लिए नियमित रूप से मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने को कहा गया। बंदियों को सतर्क रहने व कोविड से संबंधित किसी तरह का लक्षण मिलने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया ताकि समय पर जांच व इलाज किया जा सके।
गौरतलब हो की गत दिनों मंडलकारा में कुल 331 कैदियों का कोविड जांच किया गया था। जिसमें से करीब 191 कैदी संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा संक्रमित कैदियों के समुचित इलाज व देखभाल को लेकर जिला सर्विलांस पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज को कई दिशानिर्देश दिया गया था। सभी कैदियों को तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया ताकि उनका समुचित इलाज व देखभाल किया जा सके। वहीं जिला सविलांस पदाधिकारी डॉ मनोज ने संक्रमित मरीजों की लगातार स्वस्थ जांच की गयीं। पॉजिटिव पाए गए कैदियों को जेल में अलग वार्ड रखने की व्यवस्था की गई थी। जहां पर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दिन-रात कैदियों का समुचित इलाज किया गया। ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी संक्रमित की स्थिति बिगड़ने पर त्वरित राहत दिया जा सके।
संक्रमित बंदियों को दवा के अतिरिक्त गर्म पानी, भाप लेने की वाली मशीन सैनिटाइजर की व्यवस्था किया गया। साथ ही जेल के मुख्य गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई।संक्रमित कैदियों के नियमित ऑक्सीजन लेवल जांच के लिए ऑक्सीमीटर रखा गया ताकि समय-समय पर संक्रमित कैदियों का ऑक्सीजन लेवल जांच किया जा सके। इसके अतिरिक्त वार्ड का लगातार साफ सफाई व सेनेटाइज किया गया।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके।