गिरिडीह।
जमुआ पुलिस ने किशोर चिंकू वर्मा(14) की हत्याकांड का खुलासा 24 घंटे के अंदर करते हुए उसके पिता विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। मानवीय रिश्तो को तार तार कर देने वाली घटना में पिता ने अपने सगे पुत्र की निर्मम हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि पुत्र ने पिता के हुक्म के बावजूद उसके लिए खरीदकर शराब नहीं लायी थी।
हत्याकांड को अंजाम जमुआ थाना क्षेत्र के सखेयवाद में दी गई थी। एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि हत्या का प्रमुख कारण पारिवारिक विवाद माना जा रहा है। मृतक चिंकू वर्मा आरोपी पिता विनोद वर्मा की पहली पत्नी का पुत्र था। आरोपी ने गुरूवार की शाम चिंकू को गांव से ही खरीदकर शराब लाने को कहा। किंतु चिंकू ने पिता के हुक्म को मानने इस इंकार कर दिया। इससे गुस्से में आकर पिता ने चिंकू को काफी मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की मदद से बेहोश बेटे को गांव के साइड स्थित एक कुआं के पास ले गया और गला दबाकर उसे मार डाला और शव को कुंए में डाल दिया। दूसरे दिन ग्रामीणो ने किशोर के शव को कुंए में देखकर पुलिस को सूचित किया था। इस बीच मृतक किशोर के मामा संजय कुमार वर्मा ने जमुआ पुलिस को हत्या के संबंध में एक आवेदन दिया। इस पर जांच आगे बढ़ी। अनुसंधान के क्रम में पिता द्वारा ही पुत्र की हत्या करने की बात सामने आयी। पिता विनोद वर्मा ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।