नवादा
वन विभाग के अधिकारियों ने जिले के रजौली थाना अंतर्गत सवैयाटांड पंचायत में अभ्रक के अवैध उत्खनन के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाकर एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। टोपा पहाड़ी के अभ्रक माइंस पर जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी। इसको लेकर विभाग ने कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के पारहो पंचायत के मुखिया सिकंदर साव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रजौली पूर्वी के वनपाल वीरेंद्र पाठक ने बताया कि अभ्रक के अवैध उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर सपही, चटकरी स्थित बंद शारदा माइंस, टोपा पहाड़ी से अभ्रक खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में टोपा पहाड़ी से जेसीबी मशीन जब्त की गई है, जो मुखिया सिकंदर साव की है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन में शामिल अन्य माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। अभियान नियमित रूप से जारी रहेगी।