पलामू
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर बुधवार को एमएमसीएच के कोविड वार्ड में तैनात चिकित्सक व नर्सो को दुर्व्यवहार का तोहफा मिला। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनो ने नर्सो को डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ाया, जिससे उन्हें कमरे में बंद होकर जान बचानी पड़ी। इस घटना से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार भी कर दिया। हालांकि डीडीसी शेखर जमुआर व एसडीओ राजेश कुमार शाह के समझाने पर सभी काम पर वापस लौट गए। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अमर पांडेय, सुनील गुप्ता और अखिलेश चौबे शामिल है।
जानकारी अनुसार आरोपी अखिलेश चौबे के पिता बैधनाथ चौबे(65) को कोरोना संक्रमित होने के बाद मंगलवार की रात को एमएमसीएच के कोविड वार्ड मंं भर्ती कराया गया था। वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। इस बीच बुधवार की सुबह मरीज की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनो ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए चिकित्सक डा. मकबुल अंसारी, सीएचओ प्रशांता और रेखा तथा एएनएम सुमन व राधिका के साथ गाली गलौज किया और वहां रखे डंडे को लेकर मारने भी दौड़ाया। थाना प्रभारी अरूण कुमार महथा ने बताया कि दो आरेापी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है। तीसरे आरोपी अखिलेश चौबे के पिता के क्रियाक्रम के बाद जेल भेजा जाएगा।